For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम : सुभाष चंद्रा ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

04:24 AM Jan 09, 2025 IST
गुरुग्राम   सुभाष चंद्रा ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
गुरुग्राम में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 8 जनवरी (हप्र)स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने गुरुग्राम पहुंचकर विभिन्न स्थानों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी, सामुदायिक शौचालय, बेरीवाला बाग सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट, राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया।
Advertisement

निरीक्षण के दौरान कार्यकारी उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें। सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में वे दुकानदारों से भी मिले। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे दुकानों के बाहर डस्टबिन का उपयोग करें तथा कचरे को सड़क पर न फैलाएं। उन्होंने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दुकानदार अगर बाजार में स्वच्छता बनाए रखेंगे तो उनके व्यापार में और बढ़ोतरी होगी। सब्जी मंडी स्थित शौचालय में उन्होंने महिला शौचालय विंग के लिए महिला कर्मचारी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सुभाष चंद्रा ने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे आसपास के क्षेत्रों और शहर की सफाई का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यदि सभी ठान लें तो स्वच्छ भारत मिशन का सपना जल्द साकार होगा।

Advertisement

निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में चंद्रा ने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा सुझाव दिए। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि स्वच्छता उनकी प्राथमिकता सूची में है तथा शहर को स्वच्छ बनाने में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, विशाल कुमार व डा. जयवीर यादव उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement