गुरुग्राम में 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह
गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपराध प्रवृति के लोग तरह-तरह से तनाव और डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह गुरुग्राम के पांच बड़े होटलों को बम से उड़ाने की ई-मेल पर धमकियां दी गईं। धमकियों वाली ये ई-मेल अलग-अलग जगह से भेजी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मेल को गंभीरता से लिया और छानबीन की तथा सुरक्षा प्रबंध भी किए, परंतु सब कुछ ठीक-ठाक रहा।
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में छानबीन भी की। पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस गंभीरता से जांच में लगी रही। अब पुलिस मेल भेजने वाले पते पर जांच कर आगे की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह 5 अलग-अलग होटल के प्रबंधकों ने ईमेल मिलने और धमकी देने जैसी बातों की जानकारी दी। लेकिन शुरू से ही यह माना जा रहा था कि ये सब अफवाहें हैं।