गुरुग्राम में स्टंट करने का आरोपी काबू
05:47 AM Jun 30, 2025 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 29 जून ( हप्र)
रविवार को शराब पीकर खतरनाक ड्राइविंग करके एक स्कॉर्पियो चालक ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया व कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। शिकायत के कुछ घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल निवासी गांव मोलाहेड़ा गुरुग्राम के रूप में हुई है। रविवार को थाना पालम विहार गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना नजदीक कम्युनिटी सेंटर गांव मोलाहेड़ा सेक्टर-22 से मिली। शिकायत में कहा गया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी और एक व्यक्ति को चोट पहुंचाई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन गाड़ियां तथा एक बाइक क्षतिग्रस्त है। एक युवक दुर्घटना में घायल हुआ मिला।
Advertisement
Advertisement