For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में विकास कार्यों की सौगात, मंत्री राव नरबीर सिंह ने रखी नींव

04:48 AM Jul 03, 2025 IST
गुरुग्राम में विकास कार्यों की सौगात  मंत्री राव नरबीर सिंह ने रखी नींव
गुरुग्राम में विकास कार्यों की आधारशिला रखते मंत्री राव नरवीर सिंह। - हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 02 जुलाई (हप्र)
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मुल्लाहेड़ा और डूंडाहेड़ा में सीवर लाइन बिछाने के कार्य की आधारशिला रखी गई। इसके बाद सेक्टर-21, 22 और 23 में स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया।

साथ ही सेक्टर-21 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और जल पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। राव नरबीर सिंह ने कार्टरपुरी गांव में ट्यूबवेल नंबर-03 के पास स्थित बड़ी चौपाल के अतिरिक्त तल के निर्माण और नवीनीकरण कार्य की भी आधारशिला रखी गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।

Advertisement

राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पॉलिथीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान तभी सफल होगा, जब आमजन इसे जन आंदोलन के रूप में अपनाएंगे।साथ ही उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में पार्षद राकेश यादव, सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रमोद यादव, सेक्टर 22 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक, सेक्टर 21 आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रकाश लांबा, सेक्टर 22 बी आरडब्ल्यूए के सक्रिय सदस्य रणबीर सिंह तथा सेक्टर 22 बी के सामाजिक कार्यकर्ता सुबे सिंह यादव उपस्थित रहे। गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा का नाम तो शिलान्यास पथ पर लिखा था लेकिन वह इस बार भी मौके पर मौजूद नहीं थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement