For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में बनेगी देश की पहली जापानी आवासीय टाउनशिप

04:10 AM Jul 09, 2025 IST
गुरुग्राम में बनेगी देश की पहली जापानी आवासीय टाउनशिप
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र)
देश का पहला सर्व सुविधा, संपन्न जापानी आवासीय टाउनशिप गुरुग्राम में आकार ले रहा है। आवासीय परिसर के साथ-साथ वाणिज्यिक और जापानी मनोरंजन सुविधाओं से सुसज्जित, महत्वाकांक्षी अजु जापान टाउन प्रोजेक्ट वास्तविक जापानी जीवन शैली के अनुभव को नए स्तर पर ले जाने वाला है। इस जापानी प्रोजेक्ट की आधारशिला 4 जुलाई को रखी गई, जिसमें जापान के दूतावास की मंत्री (आर्थिक एवं विकास) क्योको होकुगो, जापान सरकार की जापान एक्सटर्नल ट्रेड एजेंसी (जेट्रो) के वरिष्ठ निदेशक हीरोयुकी नाकानो, सहायक निदेशक जेनीका कालरा, भारत स्थित जापान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सचिव युका त्सुरुमारु समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
आवासीय परिसर के अलावा, इस प्रोजेक्ट में व्यापक मनोरंजन और सामुदायिक सुविधाएं भी होंगी, जिनमें बड़ा सार्वजनिक जापानी स्नानघर, सॉना और स्टीम रूम, जापानी रेस्टोरेंट और कैफे, कंवीनियंस स्टोर, किराना दुकान, स्पा और वेलनेस सेवाएं, जिम, कराओके और यहां तक कि एक गोल्फ ड्राइविंग रेंज भी शामिल है। व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए समर्पित स्थान जैसे मीटिंग रूम, बैंक्वेट हॉल और बिजनेस सेंटर भी निवासियों की पेशेवर जरूरतों को पूरा करेंगे। न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 81 में स्थित यह टाउनशिप जापानी होटलों के अजु रयोकेन ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह आईएमटी मानेसर सहित प्रमुख औद्योगिक और विनिर्माण केंद्रों से आसान जुड़ाव प्रदान करता है और एनसीआर क्षेत्र के हवाई अड्डे और प्रमुख व्यावसायिक जिलों तक त्वरित पहुंच भी सुनिश्चित करता है। अजु ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रकाश यादव ने बताया कि यह केवल एक आवासीय परिसर नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक सेतु है, जो भारत में जापान की आत्मा को लाता है। हमने 1-बीएचके से लेकर 4-बीएचके तक के 128 अपार्टमेंट्स का विकास करने की दिशा में एक छोटा कदम उठाया है, और भविष्य में भारत भर में ऐसे और भी बड़े प्रोजेक्ट्स बनाने की योजना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement