मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में दसवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल से घर जाकर की आत्महत्या

04:17 AM Jul 04, 2025 IST
गुरुग्राम, 3 जुलाई, ( हप्र)

Advertisement

यहां एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल से घर लौटकर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी। इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव गृह भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-14 में एक परिवार रहता है। उनकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी।

शुक्रवार को वह स्कूल से घर लौटी। उस समय छात्रा के पिता ड्यूटी पर गए थे। लडक़ी की मां भी घर से बाहर थी। परिजनों के पीछे से उसने फंदा लगाकर जान दे दी। जब परिजन घर पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Advertisement

परिजनों ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी। नियमित तौर पर दवाइयां ले रही थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जो बात परिजनों ने बताई है वह सही है या नहीं। छात्रा के दोस्तों व स्कूल में भी पुलिस पूछताछ करेगी, ताकि छात्रा द्वारा सुसाइड करने के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।

 

 

Advertisement