मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम : पुलिस ने एक दिन बाद ही खुलवाया खेड़की दौला टोल पर यू-टर्न

05:00 AM Feb 08, 2025 IST
गुरुग्राम, 7 फरवरी (हप्र)दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा का बृहस्पतिवार को मानेसर से दिल्ली की तरफ वाले यू-टर्न को बंद कर दिया गया था। यू-टर्न बंद होने के बाद आसपास सोसाइटी और गांव में रहने वाले हजारों लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार शाम को यू-टर्न बंद होने के बाद जयपुर से दिल्ली जाने की ओर टोल पर जाम लग गया था, जिससे लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

शुक्रवार को लोगों के जनहित को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर बाद क्रेन की मदद से मानेसर से दिल्ली जाने की और बंद किए गए यू-टर्न को खोल दिया। यू-टर्न खोलने से पहले उपायुक्त को इसके बारे में जानकारी दी गई। यू-टर्न खुलने से हजारों चालकों ने राहत की सांस ली। यू-टर्न बंद होने से लोगों को सफर लंबा करने के साथ-साथ टोल का शुल्क भी देना पड़ रहा था।

खेड़की दौला टोल प्लाजा से रोजाना 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते है। उसमें से काफी वाहन चालक यू-टर्न का इस्तेमाल करने के बाद से रोजाना करीब 65 हजार वाहन निकलते हैं। एनएचएआई के मुताबिक करीब 20 प्रतिशत वाहन इस यू-टर्न की मदद से बिना टोल शुल्क दिए निकल जाते हैं।

Advertisement

एनएचएआई ने सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति का हवाला देते हुए दौला पर मानेसर से गुरुग्राम की तरफ यू टर्न को बंद कर दिया था।

 

Advertisement