गुरुग्राम, 7 फरवरी (हप्र)दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा का बृहस्पतिवार को मानेसर से दिल्ली की तरफ वाले यू-टर्न को बंद कर दिया गया था। यू-टर्न बंद होने के बाद आसपास सोसाइटी और गांव में रहने वाले हजारों लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार शाम को यू-टर्न बंद होने के बाद जयपुर से दिल्ली जाने की ओर टोल पर जाम लग गया था, जिससे लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।शुक्रवार को लोगों के जनहित को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर बाद क्रेन की मदद से मानेसर से दिल्ली जाने की और बंद किए गए यू-टर्न को खोल दिया। यू-टर्न खोलने से पहले उपायुक्त को इसके बारे में जानकारी दी गई। यू-टर्न खुलने से हजारों चालकों ने राहत की सांस ली। यू-टर्न बंद होने से लोगों को सफर लंबा करने के साथ-साथ टोल का शुल्क भी देना पड़ रहा था।खेड़की दौला टोल प्लाजा से रोजाना 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते है। उसमें से काफी वाहन चालक यू-टर्न का इस्तेमाल करने के बाद से रोजाना करीब 65 हजार वाहन निकलते हैं। एनएचएआई के मुताबिक करीब 20 प्रतिशत वाहन इस यू-टर्न की मदद से बिना टोल शुल्क दिए निकल जाते हैं।एनएचएआई ने सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति का हवाला देते हुए दौला पर मानेसर से गुरुग्राम की तरफ यू टर्न को बंद कर दिया था।