गुरुग्राम, 6 जनवरी (हप्र)अब हरियाणा में कभी भी नगर परिषद, नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव घोषित हो सकते हैं। चुनाव के लिए मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा चुनाव आयोग 8 जनवरी को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावों का ऐलान कर सकता है।गुरुग्राम जिले में मानेसर और गुरुग्राम नगर निगम और पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद एवं फर्रुखनगर नगर पालिका के चुनाव होने हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने बताया कि गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम, पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद तथा फर्रुखनगर नगर पालिका की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। गुरुग्राम निगम के 36 वार्डों में 905 बूथों पर कुल 897420 मतदाता हैं। मानेसर निगम के 20 वार्डों में 96 मतदान केंद्रों पर 96687 मतदाता हैं। पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद के 22 वार्डों में 45 बूथ पर कुल 43029 तथा फर्रुखनगर नगर पालिका के 16 वार्ड में 16 मतदान केंद्रों पर 14644 वोटर हैं।अजय कुमार ने बताया कि राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के निर्देशानुसार गुरुग्राम जिले में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पटौदी-हेलीमंडी नगर परिषद, फर्रुखनगर नगर पालिका, मानेसर व गुरुग्राम नगर निगम के सभी वार्डों की संशोधित मतदाता सूची तैयार करने के लिए दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई थीं। आपत्तियों का निपटारा पुनरीक्षण अधिकारियों द्वारा 27 दिसंबर तक किया गया। रिवाइजिंग अथॉरिटी के निर्णय पर उपायुक्त के समक्ष अपील के लिए नागरिकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया। इन अपीलों का समाधान निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 3 जनवरी तक कर दिया गया। इसका अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को तय शेड्यूल अनुसार किया गया है।...गुरुग्राम में मेयर पर आरक्षण पर विवादगुरुग्राम में नगर निगम मेयर का पर आरक्षित हो गया है। यह पिछड़ा वर्ग ए महिला के लिए आरक्षित किया गया है। हरियाणा सरकार ने आरक्षण के लिए जो अधिसूचना जारी की है, उसे लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग आरक्षण पर सवाल उठा रहे हैं।कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह बिल्लू का कहना है कि हरियाणा सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके मुताबिक गुरुग्राम नगर निगम में बैकवर्ड क्लास ए की जनसंख्या 86369 है, जबकि फरीदाबाद में 177421, पानीपत में 184723, रोहतक में 69250, करनाल में 95949, यमुनानगर में 140 466 तथा हिसार में 63596 है।उन्होंने कहा कि इस हिसाब से बैकवर्ड क्लास ए के लिए गुरुग्राम की बजाय फरीदाबाद का मेयर पद आरक्षित होना चाहिए था। गुरुग्राम तो पहले भी आरक्षित होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर पद का आरक्षिण ड्राॅ के आधार पर नहीं जनसंख्या के आधार पर होना चाहिए था।