मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने 29 एफआईआर कीं दर्ज , 54 लाख रुपये लगाया जुर्माना

05:00 AM Apr 10, 2025 IST
गुरुग्राम में बुधवार को नगर निगम का दस्ता संजय ग्राम कॉलोनी में अतिक्रमण हटाता हुआ। हप्र
गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, खाली प्लाॅटों, सड़क किनारे कचरे-मलबे की अवैध डंपिंग करने वाले, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग करने वालों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी कर रही है। टीम ने अवैध डंपिंग के मामले में 33 वाहन मालिकों या चालकों के विरुद्ध 29 एफआईआर दर्ज कराई हैं। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लंघनकर्ताओं पर 54 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement

अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि एसएसएफ द्वारा हाल ही में एक बड़ी प्लास्टिक निर्माण फैक्टरी पर भी रेड की गई थी, जिसमें 7300 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने के साथ ही 7 लाख रुपए की जुर्माना राशि भी रिकवर की गई। एसएसएफ ने सोमवार-मंगलवार की राशि निगरानी के दौरान उद्योग विहार फेज-1 में एक कैंटर को अवैध मलबा डंपिंग के मामले में पकड़ा गया है, जिस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई है।

संजय ग्राम में अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंजा

संजय ग्राम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने लगभग 80 दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए टीन शेड, बोर्ड्स, चबूतरे और अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को धराशायी किया। यह कार्रवाई कनिष्ठ अभियंता हरिओम और नोडल अधिकारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम ने स्थानीय दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अवगत कराया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news