गुरुग्राम निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स ने 29 एफआईआर कीं दर्ज , 54 लाख रुपये लगाया जुर्माना
अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि एसएसएफ द्वारा हाल ही में एक बड़ी प्लास्टिक निर्माण फैक्टरी पर भी रेड की गई थी, जिसमें 7300 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करने के साथ ही 7 लाख रुपए की जुर्माना राशि भी रिकवर की गई। एसएसएफ ने सोमवार-मंगलवार की राशि निगरानी के दौरान उद्योग विहार फेज-1 में एक कैंटर को अवैध मलबा डंपिंग के मामले में पकड़ा गया है, जिस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई है।
संजय ग्राम में अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंजा
संजय ग्राम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने लगभग 80 दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए टीन शेड, बोर्ड्स, चबूतरे और अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को धराशायी किया। यह कार्रवाई कनिष्ठ अभियंता हरिओम और नोडल अधिकारी मोहित शर्मा के नेतृत्व में की गई। टीम ने स्थानीय दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अवगत कराया।