मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरमुखी के 1 लाख कायदें बांटेगी एचएसजीएमसी

06:00 AM Jun 15, 2025 IST
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींड़ा पत्रकार वार्ता में

पिपली (कुरुक्षेत्र), 14 जून (निस)

Advertisement

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने हेड ऑफिस में कमेटी की भविष्य की योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने पिछली कमेटी के खर्चे का लेखा-जोखा रखा। साथ ही प्रदेश में सिख धर्म के प्रचार-प्रसार, शिक्षा और सेवा कार्यों को मजबूती देने के साथ मेडिकल कॉलेज, 400 बेड का हॉस्पिटल और वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के वायदे को पूरा करने का आश्वासन दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट संगत की मदद से, बिना किसी सरकारी शर्तों के, खुद की जमीन और संसाधनों से पूरा किया जाएगा। करीब 100 करोड़ से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग तैयार की जाएगी। इसके लिए हर रोज 200 ओपीडी की शर्त सरकार ने हटाई है।

झींडा ने कहा कि कमेटी के खर्चों को लेकर पारदर्शिता रखी हुई है। पिछले साल के कार्यक्रमों में कितना खर्च हुआ और इस बार कितना हुआ, सारी जानकारी संगत को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली कमेटी खर्चा पूरा करने के लिए एफडी तुड़वाती थी, जबकि उन्होंने मात्र 23 दिन के भीतर 20 करोड़ की एफडी करवाई है। खर्च को लेकर 25 जून को बैठक होगी, जिसमें सभी मेंबर और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। झींडा ने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मतभेदों पर बातचीत की पेशकश की है। दोनों पक्ष मिल बैठकर पंथक मामलों का हल निकालें जो संगत के लिए अच्छा है। उन्होंने हरियाणा में सिख बच्चों के लिए पंजाबी और इंग्लिश सब्जेक्ट जरूरी करने वाले स्कूल खोलने की योजना भी साझा की। कमेटी प्रदेश में गुरमुखी के 1 लाख कायदे बांटने का काम करेगी। झींडा ने कहा कि धर्म प्रचार के लिए एसजीपीसी और दिल्ली गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी से उन्होंने मदद मांगी है। प्रदेश में पिछले 30 सालों से गुरबाणी, गुटका साहिब, सुखमणि साहिब और अन्य धर्म प्रचार सामग्री की छपाई नहीं हो रही। इसलिए पंजाब और दिल्ली कमेटी से 1 लाख गुरबाणी, गुटका साहिब, सुखमणि साहिब भेजने की मांग रखी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news