मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरदासपुर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट

05:00 AM Dec 20, 2024 IST

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (एजेंसी)
पंजाब के गुरदासपुर जिले में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर बुधवार रात विस्फोट हुआ। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक असत्यापित पोस्ट में आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह विस्फोट पंजाब में इस सप्ताह की दूसरी और इस महीने की तीसरी घटना है। पुलिस के अनुसार, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। कलानौर के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी और हमने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है और रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी। विस्फोट के स्थान पर जलने के निशान मिले हैं, लेकिन किसी ने विस्फोट की आवाज नहीं सुनी। पुलिस ने बताया कि बख्शीवाल पुलिस चौकी पिछले दो सप्ताह से बंद पड़ी थी। यह घटना अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस थाने में विस्फोट के बाद हुई है, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था। दो दिसंबर को नवांशहर में भी एक पुलिस चौकी पर हथगोला फेंका गया था।

Advertisement

Advertisement