For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजवि के 45 विद्यार्थियों का अर्न व्हाइल यू लर्न में चयन

05:10 AM Mar 01, 2025 IST
गुजवि के 45 विद्यार्थियों का अर्न व्हाइल यू लर्न में चयन
Advertisement
हिसार, 28 फरवरी (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कमाने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। विश्वविद्यालय ने 45 विद्यार्थियों का अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम के तहत चयन किया है। इस योजना के तहत विद्यार्थी पढऩे के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यालयों में काम भी करेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा।
Advertisement

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों की कोई भी शैक्षणिक या अन्य संबंधित गतिविधि प्रभावित नहीं होगी। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने बताया कि इस स्कीम में विद्यार्थियों को 100 रुपये प्रति घंटा, अधिकतम 600 रुपये प्रति सप्ताह या 2400 रुपये प्रतिमाह पारितोषिक दिया जाएगा। डीन स्टूडेंटस वेल्फेयर प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि यह स्कीम विश्वविद्यालय में कई वर्षों से चल रही है। इस स्कीम के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए थे।

इस स्कीम के माध्यम से चयनित विद्यार्थी 31 दिसम्बर तक अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में कार्य करेंगे। इस स्कीम में चयनित विद्यार्थियों में कुशल पाल, रीना, वर्षा, अशोक, खुशबू, मोनिका, मुस्कान, नवनीत सिंह, निशांत, सायमा, मोहित, नेनसी, सोनिया, सानिया यादव, शर्मिला, रिया, डोली, अनुराधा, नभजीत, राजन सैनी, संदीप कुमार, किस्मत, नेहा रानी, अक्षय, चांद, साक्षी, तमन्ना, दीपक शर्मा, अजीत, नमन गोस्वामी, समीक्षा, मुस्कान, अनूप, विशाल कुमार, शीतल, आंचल कंसारा, लक्ष्मी, राघव, तरूण कुमार, पारूल यादव, अक्षत, राहुल सिंगला, रश्मी, सोमदत्त व साहिल शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement