मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजवि के एमएमटीटीसी में इंडक्शन कार्यक्रम शुरू

04:37 AM Jun 25, 2025 IST
हिसार स्थित गुजविप्रौवि में कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यातिथि प्रो. विनोद छोकर। -हप्र
हिसार, 24 जून (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम-08 शुरू हुआ है। कुलपति के तकनीकी सलाहकार (प्रशासनिक) प्रो. विनोद छोकर इस इंडक्शन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

एमएमटीटीसी के कॉन्फ्रेंस हॉल में शुरू हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशक प्रो. सुनीता रानी ने की। एमएमटीटीसी के उप निदेशक डाॅ. हरदेव सिंह तथा डाॅ. अनुराग सांगवान कार्यक्रम के समन्वयक हैं। मुख्यातिथि प्रो. विनोद छोकर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक वास्तव में राष्ट्र का निर्माता होता है। वह अपने शिष्यों को एक जिम्मेदार तथा महान नागरिक के रूप में तैयार करके राष्ट्र के प्रति अपने पवित्र दायित्व का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने संस्थान की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए।

निदेशक प्रो. सुनीता रानी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों के ज्ञान व कौशल में वृद्धि करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। शिक्षक को प्रतिवर्ष कम से कम एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवश्य भाग लेना चाहिए।

Advertisement

Advertisement