हिसार, 1 जनवरी (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से एक प्राइवेट कंपनी ने ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें आठ विद्यार्थियों चयन हुआ।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुसचिव प्रो. विनोद छोक्कर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ नए साल की शुरुआत अकादमिक उत्कृष्टता एवं उद्योग सहयोग के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 126 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, लिखित योग्यता परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। ड्राइव के दौरान विश्वविद्यालय के आठ विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में बीटेक आईटी के हार्दिक, बीटेक सीएसई एआई/एमएल की वंशिका सहगल, निधि मिश्रा व रोशनी दुबे, बीटेक सीएसई की अनुपमा, युवराज, अन्वय गुप्ता तथा राजन कुशवाह शामिल हैं।