मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजविप्रौवि में दाखिले को लेकर जबरदस्त रुझान, 10,754 ने किए आवेदन

04:02 AM Jun 19, 2025 IST
हिसार, 18 जून (हप्र)हरियाणा में उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया जोरों पर है। नई शिक्षा नीति-2020 लागू होने के बाद से प्रोफेशनल यूजी प्रोग्राम्स में विद्यार्थियों की रूचि में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसी का प्रमाण है कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) को रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Advertisement

विश्वविद्यालय को 18 जून की सुबह तक तक 10,754 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन करने की की अंतिम तिथि 19 जून है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय को अब तक पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में 3636 तथा अंडरग्रेजुएट कोर्सों में 7118 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, जयपुर तथा अन्य राज्यों के विद्यार्थियों का भी गुजविप्रौवि के प्रति रूझान तेजी से बढ़ा है। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 12 जून थी, लेकिन अभिभावकों व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए अंतिम तिथि को 19 जून तक बढ़ाना पड़ा था।

Advertisement

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का अंतिम सेमेस्टर/वर्ष का परीक्षा परिणाम अभी लंबित है, ऐसे उम्मीदवार भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कॉलम में ये उम्मीदवार रिजल्ट अवेटिड भर सकते हैं।

नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून है। ऑनलाइन आवेदन में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 20 जून है। 23 जून को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक 23 जून को वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। 24 जून तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newslatest news