मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी

05:00 AM Jun 10, 2025 IST
अहमदाबाद, 9 जून (एजेंसी)गुजरात हाईकोर्ट को सोमवार को एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो परिसर की गहन जांच के बाद फर्जी निकली। जोन-1 के प्रभारी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सफीन हसन ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे गुजरात हाईकोर्ट के आधिकारिक आईडी पर ईमेल भेजा, जिसमें दावा किया गया कि अदालत भवन में शाम को आईईडी से विस्फोट होगा। धमकी के बाद स्थानीय पुलिस बम निरोधक दस्ते की छह टीम के साथ मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया।' उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस ने अहमदाबाद के सरखेज-गांधी राजमार्ग पर स्थित परिसर की गहन जांच की, जिसमें सभी अदालती इमारतें, चैंबर, साथ ही पार्क की गई और आने वाली कारें शामिल थीं। अधिकारी ने बताया कि परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। डीसीपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने सोमवार को अदालत का दूसरा सत्र रद्द कर दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement