मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट का फैसला लागू करे हरियाणा सरकार : आंगनबाड़ी वर्कर

04:44 AM Feb 06, 2025 IST
झज्जर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करतीं आंगनबाड़ी वर्कर।-हप्र
झज्जर, 5 फरवरी (हप्र)

Advertisement

झज्जर जिले की आंगनबाड़ी वर्करों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी है। बुधवार को जिलाभर की आंगनबाड़ी वर्कर्स यहां लघु सचिवालय पर एकत्रित हुईं और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। बाद में इन वर्करों की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम संबंधित विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मार्फत ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान यह आंगनबाड़ी वर्कर अपनी मांगों को लेकर मीडिया के भी रूबरू हुई। संगठन की जिला सचिव प्रकाशी राठी ने बताया कि उनकी मुख्य मांग गुजरात हाईकोर्ट का आंगनबाड़ी वर्करोंं के समर्थन में दिए फैसले को हरियाणा में भी लागू करने का है। उन्होंने बताया कि गुजरात हाईकोर्ट ने उस प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्करों के हित में फैसला दिया है कि वहां की सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को तृतीय श्रेणी और हैल्पर को चतुर्थ श्रेणी का दर्जा दे। हम भी चाहते है कि गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को हरियाणा में भी लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को उनका तालकटोरा दिल्ली के स्टेडियम में देशभर की आंगनबाड़ी वर्करों का प्रदर्शन भी है।

Advertisement
Advertisement