अहमदाबाद, 24 मई (एजेंसी)बीएसएफ ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बल के सतर्क जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को शुक्रवार रात बनासकांठा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘उन्होंने घुसपैठिए से रुकने को कहा, लेकिन इसके बावजूद वह आगे बढ़ता रहा जिसके बाद जवानों ने गोलियां चला दीं। घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया।'