गुंडों की धमकी के चलते हरियाणा में नहीं हो पाई 12 जिलों में ठेकों की नीलामी : भारती
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान भी मौजूद थे। यहां मीडिया से रूबरू हुए प्रकाश भारती ने प्रदेश में इनेलो के सबसे बड़े संगठन के मजबूती से खड़ा होने का दावा भी किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के 11 साल के विकास कार्य पर मनाए जा रहे जश्न पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के 11 साल के शासन में देश और प्रदेश कंगाल हुआ है।
विकास के नाम पर जो वायदे किए थे उनमें से कोई नहीं पूरा किया। इस मौके पर कांग्रेस के सर्जन अभियान और हरियाणा में कांग्रेस का जिला स्तर पर नया संगठन खड़ा करने की कवायद को हास्यास्पद बताते हुए प्रकाश भारती ने कहा कि कांग्रेस में संगठन न था और न ही आगे बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में केवल और केवल बापू-बेटा बचेंगे।
पूर्व सीएम हुड्डा ने पार्टी के कद्दावर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया। कुलदीप बिश्ननोई और किरण चौधरी इस बात का प्रमाण है। इस मौके पर युवा इनेलो नेता भूपेंद्र नफे सिंह राठी, महेंद्र सैन ढांकला, सोनू सैनी, पवन धनखड़, एडवोकेट विपिन प्रधान, अमरजीत बाघपुर, सतबीर बाढ़सा, दीपचंद कुतानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।