गीता जयंती की तर्ज पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव
पिहोवा, 3 जनवरी (निस)
पिहोवा में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर मनाने का फैसला किया गया है, जिसके लिए समितियों का गठन किया गया है। वैश्विक गीता पाठ की तर्ज पर सरस्वती वंदना का आयोजन का भी निर्णय लिया गया है, जिसमें हजारों स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त 31 कुंडीय हवन में आहुति डाली जाएगी। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने शुक्रवार को बीडीपीओ हॉल में प्रशासन के अधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को संबोधित किया और यह बात कही। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अमन कुमार ने की। धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि महोत्सव में सातों दिन विभिन्न भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जो सारा दिन दर्शकों का समां बांधकर रखेंगे। इसके अतिरिक्त शाम को गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा इसके पश्चात महाआरती की जाएगी। सरस्वती तीर्थ को भव्य और सुंदर बनाने के लिए आरती स्थल का निर्माण तीर्थ के पूर्वी व उत्तर भाग में किया जाएगा ताकि संपूर्ण घाट का सुंदर दृश्य व श्रद्धालुओं के लिये बैठने की जगह भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक चलेगा जिसमें सरस मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित 31 हवन कुंड, सरस्वती प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों को जनता को लाईव के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ट्रैफिक, पार्किग, सफाई बुजुर्ग और दिव्यांगों को लाने लेजाने की व्यवस्था के निर्देश दिए।