For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गिरफ्तार व्यापारी की पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

04:26 AM Jun 28, 2025 IST
गिरफ्तार व्यापारी की पुलिस हिरासत  में मौत  परिजनों ने किया हंगामा
Advertisement

होडल, 28 जून (निस)
पलवल स्थित जिला कारागार में एक मामले में गिरफ्तार होडल के एक व्यापारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। व्यापारी कई दिनों से जेल में बीमार था। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गलत तरीके से गिरफ्तारी और उचित इलाज मुहैया न कराने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय के समक्ष शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि खाइका गांव के विकास कार्यों को लेकर तत्कालीन सरपंच के विरुद्ध बहीन थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।

Advertisement

इसी मामले में बीती 13 जून को रोहता पट्टी होडल के रहने वाले व्यापारी दिगंबर को डीएसपी हथीन महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने गिरफ्तार किया था। जबकि दिगंबर का इस मामले से कोई लेना-देना ही नहीं था। पुलिस ने एक दिन का रिमांड लेकर 15 जून को दिगंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद उसे पुराना कोर्ट परिसर स्थित जिला कारागार पलवल में भेज दिया गया। करीब पांच दिन पहले दिगंबर की तबीयत खराब हो गई।

उन्हें बताया गया कि दिगंबर के गले में इन्फेक्शन है। परिजन जिला कारागार पहुंचे और वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से दिगंबर का सही इलाज कराने की मांग की। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिला कारागार में ही सरकारी डाक्टर है और वही दिगंबर का इलाज करेगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि दिगंबर की नल्हड़ मेडिकल कालेज में मौत हो गई है। इसके बाद स्वजन नल्हड पहुंचे और जज की निगरानी व चार ड़ाक्टरों की टीम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया।

Advertisement

परिजनों ने गलत गिरफ्तारी और उचित इलाज उपलब्ध न कराने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। अंतिम संस्कार में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, प्रदीप कुमार, हेतराम पार्षद, सतवीर नम्बरदार, अलॉयन्स क्लब सचिव बलराम बंसल, नप पूर्व चेयरमैन जयसिंह राविया, हुकम सिंह नप पार्षद, ब्लाॅक समिति चेयरमैन सहित अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

एसपी ने दिया न्यायिक जांच का आश्वासन
एसपी पलवल वरुण सिंगला ने परिजनों को न्यायिक जांच का आश्वासन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। इस के बाद ही परिजन माने व अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement
Advertisement