गिरते लिंगानुपात पर स्वास्थ्य कर्मियों से विचार-विमर्श
04:55 AM Jun 04, 2025 IST
नरवाना, 3 जून (निस)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझाना के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप ढांडा नें उझाना सीएचसी में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की मीटिंग कर गिरते लिंगानुपात को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कर्मियों से लिंगानुपात में सुधार के लिए मंथन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि समय पर गर्भवतियों का रजिस्ट्रेशन किया जाये। समय समय पर उनका फॉलोअप किया जाये एवं गांवों मे सामाजिक एवं प्रबुद्ध,जागरूक एवं मौजिज लोगों की सहायता से नुक्कड़ सभाएं एवं रैली निकालकर जागरूक किया जाये। इसके अलावा मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों के बारे में भी चर्चा की गयी।। इस मौके पर सुरेश मांगलपुर, प्रदीप शर्मा, सुशील, जोगिंदर भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement