दीर अल-बलाह, 20 मई (एजेंसी)गाजा पट्टी में इस्राइली हमलों में 60 लोग मारे गए हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय निंदा के बावजूद इस्राइल ने हमास के खिलाफ युद्ध को और तेज कर दिया है। इस्राइल का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य हमास द्वारा बंधक बनाए गए कई लोगों को वापस लाने के लिए उस पर दबाव डालना और समूह को नष्ट करना है। इस हमले की शुरुआत से अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस्राइल का कहना है कि उसका लक्ष्य गाजा पर कब्जा करना, वहां के इलाकों पर कब्जा करना, हजारों लोगों को विस्थापित करना और सुरक्षित सहायता वितरण सुनिश्चित करना है।