मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाजा में इस्राइली हमला, 23 की मौत

05:00 AM Apr 24, 2025 IST

दीर अल बलाह, 23 अप्रैल (एजेंसी)
गाजा शहर में एक स्कूल पर रात में हुए इस्राइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक जिस स्कूल पर इस्राइल ने हमला किया, उसमें लोगों ने शरण ली हुई थी।
इस बीच अरब मध्यस्थ, हमास के साथ युद्ध को समाप्त करने के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। प्रस्ताव में पांच से सात वर्ष का संघर्ष विराम और सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल है। इस हमले पर इस्राइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। हमले में कई टेंटों में आग लग गई, जिससे लोग जिंदा जल गए। सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है क्योंकि उसके लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हुए हैं।
इस बीच फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने कहा कि गाजा में खाद्य पदार्थों सहित सभी आयातों पर इस्राइल की सात सप्ताह लंबी नाकेबंदी ‘असहनीय’ है।

Advertisement

Advertisement