दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 20 मार्च (एजेंसी)गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइली के हमलों में कम से कम 85 लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। मंत्रालय के रिकॉर्ड प्रभारी अधिकारी जहीर अल-वहीदी ने कहा कि मंगलवार सुबह अचानक बमबारी कर इस्राइल द्वारा युद्ध विराम समाप्त करने के बाद से अब तक कुल 592 लोग मारे गए हैं। इस बीच, इस्राइली सेना ने कहा कि गाजा पट्टी से मिसाइलें दागे जाने के बाद मध्य इस्राइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। ऐसा प्रतीत होता है कि मंगलवार को इस्राइल की बमबारी के बाद से गाजा से यह पहला रॉकेट हमला था।