भिवानी, 29 जून (हप्र)गांव हेतमपुरा में इन दिनों गंदगी का आलम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक सार्वजनक जगह धर्मशाला के रूप में इस्तेमाल करने हेतु जगह छोड़ रखी है। यह स्थान गंदगी के ढ़ेर से अटा पड़ा है, जिसके चलते यहां पर हमेशा मच्छरों की भरमार व दुर्गंध का माहौल रहता है। बीडीपीओ कैरू और जिला प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत के साथ हर नागरिक को इसे गंभीरता से लेते हुए ये गंदगी के ढेर उठवाए जाएं तथा यहां कूड़ा करकट या गोबर डालना निषेध का बोर्ड लगवाया जाए।