For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव मोर खेड़ी में माइनर टूटने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

05:20 AM Jan 08, 2025 IST
गांव मोर खेड़ी में माइनर टूटने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
रोहतक जिले के गांव मोर खेड़ी में टूटी हुई जसराना माइनर से निकलता पानी। चित्र -हप्र
Advertisement

रोहतक, 7 जनवरी (हप्र) : जिले के गांव मोर खेड़ी में माइनर टूटने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों का आरोप है कि सोमवार देर शाम माइनर टूटने की खबर देने के बावजूद विभाग की ओर से मंगलवार दोपहर तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गांव मोर खेड़ी निवासी किसानों कन्नू, सुनील, आशीष, प्रदीप, सचिन, नान्हा बागला आदि ने बताया कि सोमवार देर शाम खेतों में गए कुछ ग्रामीणों ने गांव से गुजरने वाली जसराना माइनर टूटी देखकर इसकी खबर विभाग के कर्मचारियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर भी नहर को बंद करने का प्रयास किया लेकिन बहाव तेज होने के कारण नहर ठीक नहीं हो पाई। इससे सुबह तक सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल डूब गई। ग्रामीण विभाग के कर्मियों से बार-बार गुहार लगाते रहे लेकिन मंगलवार दोपहर तक नहर ठीक नहीं हो पाई।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले ही गेहूं की बिजाई की गई थी। पानी भरने से सारी फसल तबाह हो गई। किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल छोटी है और पानी भरने के कारण पूरी तरह से खराब हो गई है जिस कारण किसानों पर आर्थिक बोझ भी पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार उचित मुआवजा दे ताकि किसानों को कुछ राहत मिल सके। साथ ही पानी निकासी का भी प्रबंध किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement