मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव में हेपेटाइटिस सी के 1200 मरीज, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निर्देश

04:01 AM Feb 27, 2025 IST

मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 26 फरवरी
डीसी मनदीप कौर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गांव झलनियां में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीसी मंगलवार को रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान गांव पहुंची थीं। वहां ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। गांववासियों की मुख्य शिकायत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर थी। गांव की एक महिला ने तो यहां तक कह दिया कि वे दस साल पहले शादी करके इस गांव में आई थी, आज तक उन्हें पीने के लिए साफ पानी नहीं मिला। ग्रामीणों ने कहा कि दूषित पेयजल के कारण गांव में हेपेटाइटिस सी के 1200 मरीज हैं। गांव के सरपंच रामचंद्र ने कहा कि 1998 में जलघर बनने के बाद आज तक उसकी सफाई नहीं करवाई गई। जलघर में मरे हुए पशुओं व कीचड़ के कारण पेयजल दूषित है। ग्रामीणों ने पानी के टैंकर खरीदकर प्रयोग करने की बात कही। जिस पर डीसी ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जलघर में मौजूदा पानी के टैंक की सफाई करें और जब तक सफाई का काम चले तब तक वैकल्पिक तौर पर लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकर से सप्लाई करें। गांव में जलघर विस्तारीकरण का कार्य भी शुरू करने की बात कही।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement