For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव भालसी के शिव मंदिर में महादेव के त्रिशूल की स्थापना

05:53 AM Jun 12, 2025 IST
गांव भालसी के शिव मंदिर में महादेव के त्रिशूल की स्थापना
पानीपत के गांव भालसी में त्रिशूल को मंदिर में स्थापित करने के लिये लेकर जाते हुए प्रेम सिंह भालसी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 11 जून (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ. नवीन नैन भालसी ने बताया कि भारतीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में 12 ज्योतिर्लिंग, चारधाम और 12 शक्ति पीठों की महासंगम यात्रा के उपरांत महादेव के त्रिशूल की बुधवार को गांव भालसी में ग्रामीणों के सहयोग से कलश यात्रा निकाल कर प्राचीन शिव मंदिर भालसी में स्थापित किया गया है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री दीप सिहाग सिसाय व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉ. नवीन नैन भालसी ने बताया कि पहली बार गांव में इतनी विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें गांव के हर घर से महिलाओं ने भाग लिया और हर घर से पुरुषों ने त्रिशूल यात्रा में शामिल होकर एकता का परिचय दिया। डॉ. नवीन नैन भालसी ने बताया कि भारत व स्विट्जरलैंड में भारतीय संस्कृति व सभ्यता को विकसित करने के लिए एक साथ महादेव के त्रिशूल की स्थापना की गई है। समाजसेवी एवं गंगा ग्रूप के चेयरमैन प्रेम सिंह भालसी ने बताया कि पवित्र यात्रा का उद्देश्य भगवान शिव के प्रति आस्था को जागृत करना, सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना और जनमानस को आध्यात्मिक ऊर्जा से प्रेरित करना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement