मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव भाणा ब्राह्मण का 2 करोड़ से होगा विकास

04:24 AM Apr 25, 2025 IST
नरवाना के गांव भाणा ब्रहमणा में बृहस्पतिवार को आयोजित जनसभा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी।  -निस

नरेन्द्र जेठी/निस
नरवाना, 24 अप्रैल
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि यह बहुत दर्दनाक व दुखदायी है, दहशतगर्दों ने जो जख्म दिए है, उन्हें लम्बे समय तक भुलाया नहीं जा सकता। परन्तु हमें विश्वास है कि उन आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बृहस्पतिवार को गांव भाणा ब्राह्मण में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में गरीब, मजदूर, कमेरे वर्ग, गांव और देहात की सरकार है। इस मौके पर उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई सभी मांगों को मंजूर करते हुए गांव के विकास के लिए 2 करोड़ 21 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव की जितनी भी मांगे हैं, उन सबका एस्टीमेट बनाकर सभी को पूरा किया जाएगा, जिनमें गांव के तीनों तालाबों पशुओं के लिए पीने के पानी का पाईप लाइन का कार्य, पीने के पानी के लिए बोर, खेल स्टेडियम में रनिंग ट्रैक, स्टेडियम, वाल्मीकि मंदिर, बाबा भोलू मंदिर व अम्बेडकर भवन की चारदीवारी, ग्राम सचिवालय, लाइब्रेरी के हॉल का निर्माण एवं चारदीवारी, कम्युनिटी सैंटर के पास बूस्टर का निर्माण, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सहित अन्य सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। बेदी ने कहा कि परियोजनाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बेदी को शॉल, पगडी, व चांदी का मुकुट पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इनके अलावा गांव के सरपंच सुरेंद्र कौशिकजिला सचिव शिषपाल भाणा, रंगी राम धमतान, ओम प्रकाश थुआ, मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement