मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव बाकल में खुलेंगे बैंक, सीएससी सेंटर एवं लाइब्रेरी

04:30 AM May 29, 2025 IST
कैथल के गांव बाकल में रात्रि प्रवास कार्यक्रम में समस्याएं सुनतीं डीसी प्रीति व अन्य अधिकारी। -हप्र

रात्रि प्रवास में डीसी ने सुनीं लोगों की समस्याएं


कैथल, 28 मई (हप्र)

Advertisement

उपायुक्त प्रीति ने गांव बाकल में आयोजित रात्रि प्रवास कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं पर डीसी प्रीति ने संबंधित अधिकारियों को गांव में बैंक, सीएससी सेंटर एवं लाइब्रेरी खोलने के निर्देश जारी किए। उनके साथ एसपी आस्था मोदी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। डीसी व एसपी ने लोगों से नशाविरोधी मुहिम में सक्रियता से योगदान देकर इस सामाजिक बुराई के खात्मे में सहयोग की अपील की।

डीसी प्रीति ने कहा कि रात्रि प्रवास कार्यक्रम आमजन की समस्याओं को उनके घर द्वार पर जाकर सुनने व उनके प्रभावी समाधान का सशक्त माध्यम है। इस कार्यक्रम में गांव से संबंधित जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका समाधान करवाया जाएगा। जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। अपनी पात्रता के तहत सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही डीसी ने लोगों से नशे को खत्म करने व यातायात नियमों को लेकर सीधी बातचीत की।

Advertisement

एसपी ने दिलाई नशा विरोधी शपथ

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गांवों में नशा मुक्ति के कैंप लगाए जा रहे हैं और नशा करने वाले लोगों की काउंसलिंग करके उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को नशा विरोधी शपथ दिलवाई।

विभागों ने लगाई प्रदर्शनी

विभिन्न विभागों की ओर से गांव बाकल में प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए गए। इसमें बागवानी विभाग, परिवार पहचान पत्र, सिंचाई विभाग, पीएम आवास योजना, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग, अग्रणी बैंक, राजस्व विभाग, एमएसएमई, कृषि विभाग, रोडवेज विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। डीसी व एसपी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

ग्राम पंचायत ने अधिकारियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत की ओर से डीसी सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, बीडीपीओ जगजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुदेश कुमार, रेडक्रास सोसायटी के सचिव रामजी लाल, कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement