मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव पौली में लगा बिजली निगम का खुला दरबार

04:06 AM Jun 05, 2025 IST
जुलाना क्षेत्र के पौली गांव में बुधवार को बिजली निगम के खुले दरबार में शिकायतें सुनते अधिकारी। -हप्र
जींद (जुलाना), 4 जून (हप्र)दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जुलाना सब डिवीजन द्वारा बुधवार को गांव पौली में खुला दरबार लगाया गया। इसमें निगम के जुलाना उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित समस्याएं सुनीं और अधिकतर समस्याओं का समाधान भी किया। बिजली निगम के इस खुले दरबार में पहुंचे कई उपभोक्ताओं ने साफ तौर पर कहा कि गांव में बिजली कम आ रही है, लेकिन बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली की कटौती और बिलिंग संबंधी समस्याएं खुले दरबार में रखी।

Advertisement

उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग का उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। विभाग द्वारा नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। भविष्य में भी खुला दरबार लगाया जाएगा, ताकि ग्रामीण अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख सकें। इस मौके पर मनोज कुमार लाइनमैन, जगमेर एलडीसी, रोहित कुमार, विजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement