For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव नौल्था के दो खिलाड़ियों ने अमेरिका में दो गोल्ड, एक सिल्वर सहित तीन मेडल जीते

05:43 AM Jul 14, 2025 IST
गांव नौल्था के दो खिलाड़ियों ने अमेरिका में दो गोल्ड  एक सिल्वर सहित तीन मेडल जीते
पानीपत,13 जुलाई (हप्र) अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई तक हुए 21वें वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के कराटे में गांव नौल्था की नीतू जागलान ने एकाकी व संयुक्त टीम में डबल गोल्ड मेडल और गांव के ही दलजीत जागलान एएसआई ने आर्म रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश, प्रदेश व पानीपत का नाम रोशन किया है। गांव नौल्था के दोनों खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने रविवार को पानीपत पहुंचने पर गांव डाहर टोल पर जोरदार स्वागत किया और दोनों को रोड शो निकालते हुए नौल्था लेकर पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने बाबा लाठे वाले मंदिर में शीश झुका कर महंत नरेश पुरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नीतू जागलान के कोच आर मारी मुत्तु, दलजीत जागलान के कोच विनोद कुमार को भी सम्मानित किया। नीतू जागलान आईटीबीपी पंचकूला में बतौर कांस्टेबल कार्यरत है। दलजीत जागलान ऑल इंडिया कबड्डी में पार्टिसिपेंट के हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। वे अब मधुबन में बतौर एएसआई कार्यरत हैं। इस अवसर पर चौबीसी प्रधान तेजवीर जागलान, आईटीबीपी से कमांडेंट प्रदीप कुमार, एसआई मंजीत कपूर, सरपंच बलराज जागलान, सरपंच प्रतिनिधि नीरज कौशिक, समरजीत जागलान, बलबीर जागलान, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरेंद्र चौहान, नंबरदार राममेहर, मास्टर ईश्वर जागलान व सुखबीर जागलान आदि मौजूद रहे। फोटो: 13 पीएनपी 2पी- पानीपत के गांव नौल्था के मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों को खुली जीप में गांव लेकर जाते हुए।-हप्र
Advertisement

पानीपत,13 जुलाई (हप्र)
अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई तक हुए 21वें वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के कराटे में गांव नौल्था की नीतू जागलान ने एकाकी व संयुक्त टीम में डबल गोल्ड मेडल और गांव के ही दलजीत जागलान एएसआई ने आर्म रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश, प्रदेश व पानीपत का नाम रोशन किया है।

Advertisement

गांव नौल्था के दोनों खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने रविवार को पानीपत पहुंचने पर गांव डाहर टोल पर जोरदार स्वागत किया और दोनों को रोड शो निकालते हुए नौल्था लेकर पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने बाबा लाठे वाले मंदिर में शीश झुका कर महंत नरेश पुरी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने नीतू जागलान के कोच आर मारी मुत्तु, दलजीत जागलान के कोच विनोद कुमार को भी सम्मानित किया। नीतू जागलान आईटीबीपी पंचकूला में बतौर कांस्टेबल कार्यरत है। दलजीत जागलान ऑल इंडिया कबड्डी में पार्टिसिपेंट के हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। वे अब मधुबन में बतौर एएसआई कार्यरत हैं।

इस अवसर पर चौबीसी प्रधान तेजवीर जागलान, आईटीबीपी से कमांडेंट प्रदीप कुमार, एसआई मंजीत कपूर, सरपंच बलराज जागलान, सरपंच प्रतिनिधि नीरज कौशिक, समरजीत जागलान, बलबीर जागलान, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरेंद्र चौहान, नंबरदार राममेहर, मास्टर ईश्वर जागलान व सुखबीर जागलान आदि मौजूद रहे।
पानीपत के गांव नौल्था के मेडल जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों को खुली जीप में गांव लेकर जाते हुए।-हप्र

Advertisement

Advertisement
Advertisement