मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव जुलानीखेड़ा में मनायी संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती

05:32 AM Apr 21, 2025 IST
कलायत के गांव जुलानीखेड़ा में विदेशों में बसे गांव के बच्चों द्वारा बनाया गया किसान चौक। -निस

कलायत, 20 अप्रैल (निस)
संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के अवसर पर गांव जुलानीखेड़ा में किसान चौक का उद्घाटन किया गया। ग्राम सरपंच नरेंद्र जुलानीखेड़ा ने बताया कि उनके गांव के अनेक बच्चे विदेशों में गए हुए हैं। वे सब बच्चे आपस में संबंध रखे हुए हैं। उन बच्चों ने गांव में किसान चौक बनाए जाने का सुझाव दिया, जिसे ग्राम पंचायत ने स्वीकार किया। उन बच्चों ने अपने पैसों से गांव में किसान चौक का निर्माण करवाया। इस चौक का उद्घाटन धन्ना भगत की जयंती पर पूरे गांव द्वारा किया गया।

Advertisement

नरेंद्र ने कहा कि बहुत ही गौरव का विषय है कि जो बच्चे विदेश में रह रहे हैं, वे अपनी जड़ों और संस्कृति को नहीं भूूूलें। किसान के बच्चे हैं और खेत की मिट्टी में खेल कर बड़े हुए। जो किसान चौक उन्होंने गांव व किसान को समर्पित किया, वह एक स्मारक बन कर और बच्चों का भी मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर गांव में हुए समारोह में धन्ना भगत और उनकी शिक्षाओं को याद किया गया और सामूूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेश में गए बच्चों जिनके सहयोग से किसान चौक का निर्माण हुआ, उनके परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement