गांव जुलानीखेड़ा में मनायी संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती
कलायत, 20 अप्रैल (निस)
संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के अवसर पर गांव जुलानीखेड़ा में किसान चौक का उद्घाटन किया गया। ग्राम सरपंच नरेंद्र जुलानीखेड़ा ने बताया कि उनके गांव के अनेक बच्चे विदेशों में गए हुए हैं। वे सब बच्चे आपस में संबंध रखे हुए हैं। उन बच्चों ने गांव में किसान चौक बनाए जाने का सुझाव दिया, जिसे ग्राम पंचायत ने स्वीकार किया। उन बच्चों ने अपने पैसों से गांव में किसान चौक का निर्माण करवाया। इस चौक का उद्घाटन धन्ना भगत की जयंती पर पूरे गांव द्वारा किया गया।
नरेंद्र ने कहा कि बहुत ही गौरव का विषय है कि जो बच्चे विदेश में रह रहे हैं, वे अपनी जड़ों और संस्कृति को नहीं भूूूलें। किसान के बच्चे हैं और खेत की मिट्टी में खेल कर बड़े हुए। जो किसान चौक उन्होंने गांव व किसान को समर्पित किया, वह एक स्मारक बन कर और बच्चों का भी मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर गांव में हुए समारोह में धन्ना भगत और उनकी शिक्षाओं को याद किया गया और सामूूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेश में गए बच्चों जिनके सहयोग से किसान चौक का निर्माण हुआ, उनके परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया।