बठिंडा, 4 मई (निस)बठिंडा के क्वीन्स लैंड पैलेस में 'ग्राम प्रहरी' कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुरुओं और पीरों की पवित्र धरती को नशा मुक्त बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है। इस अवसर पर कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां, आयुक्त शौकत अहमद पारे और एसएसपी अमनीत कौंडल भी मौजूद थे।अमन अरोड़ा ने जिले के 3556 प्रतिनिधियों और 2232 ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को नशे के खिलाफ संघर्ष की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में 'ड्रग्स पर युद्ध' अभियान को जमीनी स्तर पर उतारा गया है। उन्होंने बताया कि हर गांव में ग्राम रक्षा समितियां बनाई गई हैं और 3500 करोड़ रुपये की राशि हर खेत तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए जारी की गई है।कृषि मंत्री खुडियां ने कहा कि पंजाब की जवानी, खेती और पानी को बचाना सरकार का मिशन है। इस अभियान में गांव-शहर के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है।