मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव खावा के किसान भवन में वैदिक पैथी क्लीनिक शुरू

05:00 AM Feb 28, 2025 IST
रिबन काटकर क्लीनिक का उद्घाटन करते ट्रस्ट के प्रचार मंत्री मा. रूघबीर भेरा। -हप्र
भिवानी (हप्र) : गांव खावा में गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन किसान भवन एवं शहीद किसान योद्धा मंगल सिंह खरेटा समाधि स्थल में वैदिक पैथी क्लीनिक की शुरूआत की गई। क्लीनिक का उद्घाटन ट्रस्ट के प्रचार मंत्री मा. रूघबीर भेरा ने रिबन काटकर किया। इस क्लीनिक में वैदिक पैथी के हेल्थ वर्कर राम अवतार दलाल स्थाई रूप में बैठेंगे। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व किसान भवन के संचालक युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा ने बताया कि ये क्लीनिक बेरोजगारी बीमारी उन्मूलन अभियान के तहत ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोदारा की अध्यक्षता में खोला गया है। यहां से बेरोजगार युवा, युवतियों को प्रशिक्षण देकर गांव-गांव में ऐसे क्लीनिक खुलवाए जाएंगे, जिससे एक तरफ जहां वैदिक पैथी पद्धति का प्रचार होगा तथा दूसरी तरफ युवक-युवतियां स्वरोजगार से जुड़ेंगे, जिससे बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी। मा. रूघबीर भेरा ने बताया कि यहां एक्यूप्रेशर, एक्यूपेंचर एवं आयुर्वेदा तकनीक से हर बीमारी का इलाज किया जाएगा। रामअवतार दलाल ने बताया कि वैदिक चिकित्सा को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिसका 2 साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है। 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement