For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव का नंबरदार बनना चाहता था मनोज, पत्नी और मां सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज

04:10 AM Feb 22, 2025 IST
गांव का नंबरदार बनना चाहता था मनोज  पत्नी और मां सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement

अबोहर, 21 फरवरी (निस)
गांव कल्लरखेड़ा निवासी और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता मनोज कुमार गांव का नंबरदार बनना चाहता था। लेकिन गांव की महिला सरपंच के पति शंकर लाल जालप ने किसी अन्य सुनील कुमार को यह जिम्मेदारी देने की सिफारिश की थी। इसी बात को लेकर मनोज कुमार व उसका पूरा परिवार शंकर लाल से रंजिश रखता था और गत दिवस मौका लगते ही मनोज कुमार ने शंकर लाल की गोली मार कर हत्या कर दी।

Advertisement

जिस पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई महेन्द्र पाल के बयान पर उसकी पत्नी स्नेहा, मां सरोज पत्नी राय बहादुर, पिता राय बहादुर पुत्र ठाकर राम, राजिन्द्र पुत्र कुंदन लाल, मोहन लाल पुत्र ठाकर राम व नरिन्द्र कमार पुत्र तुलसीराम के खिलाफ केस दर्ज किया। मनोज की पत्नी स्नेहा और मां सरोज को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

इधर मृतक शंकर लाल जालप के परिजनों सहित आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों की पंचायतों द्वारा मुख्य आरोपी मनोज कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गत दिवस शुरू किया गया चक्का जाम रात भर जारी रहा। सुबह होते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी फिर से मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की लेकिन वे मनोज की गिरफ्तारी न होने तक कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। पता चला है कि मनोज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम जैसलमेर सहित राजस्थान के कई शहरों व उसकी रिश्तेदारियों से संबंधित गांवों में दबिश दे रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement