For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव अलाहर में प्राचीन हनुमान मंदिर निर्माण मामले ने पकड़ा तूल

05:27 AM Mar 16, 2025 IST
गांव अलाहर में प्राचीन हनुमान मंदिर निर्माण मामले ने पकड़ा तूल
रादौर मंदिर मामले को लेकर जानकारी देते गांव अलाहर के लोग। -निस
Advertisement

रादौर, 15 मार्च (निस)
उपमंडल के गांव अलाहर में प्राचीन हनुमान मंदिर के निर्माण मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। जहां एक पक्ष ने प्राचीन हनुमान मंदिर से मूर्ति गायब करने का सरपंच पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है, वहीं सरपंच ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए पूरे मामले को लेकर रविवार को गांव में पंचायत बुलाई है।

Advertisement

गांव अलाहर के कृष्ण शर्मा सहित कुछ लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गांव के सरपंच व कुछ लोगों द्वारा हनुमान जी के प्राचीन मंदिर को ध्वस्त करने और अष्टधातु निर्मित प्राचीन बेशकीमती मूर्ति गायब कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। गांव के लोग बड़ी ही श्रद्धा व आस्था के साथ हनुमान मंदिर में जाकर प्राचीन मूर्ति की पूजा-अर्चना करते थे।
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह जगह हमारे गांव की सबसे प्राचीनतम धरोहर है, जोकि लोगों की आस्था का केंद्र थी।

आरोप है कि जानबूझकर प्राचीनतम श्री हनुमान मंदिर को पूरी तरह से तोड़ दिया और आरोप है कि 400 साल पुरानी अष्टधातु से बनी बेशकीमती मूर्ति भी गायब कर दी। पुलिस को दी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Advertisement

इस मामले को लेकर गांव के सरपंच रजत कांबोज ने बताया कि सभी आरोप निराधार व झूठे हैं। मंदिर में कोई अष्टधातु की मूर्ति नहीं थी। उन्होंने बताया कि गांव का हनुमान जी का मंदिर काफी पुराना हो गया था और काफी नीचे भी चला गया था। इसके पुनर्निर्माण के लिए गांववासियों की सहमति और सहयोग से इसका पुनरुद्धार किया जा रहा है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने विरोध करने वालों की पुलिस को शिकायत की है और जांच की मांग की है।

सरपंच रजत कांबोज ने बताया कि रविवार को पूरे मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई है। पूरे मामले को पंचायत में रखा जाएगा।

इस बारे में जठलाना के थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि अलाहर गांव में मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर दो पक्षों की शिकायत आई है। दोनों पक्षों को सोमवार का समय दिया गया है और जांच-पड़ताल के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement