मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांवों में खुलेंगे इन्डोर जिम, सुधरेंगे स्टेडियम : कृष्णलाल पंवार

04:42 AM Jun 26, 2025 IST
बहादुरगढ़ में जाखोदा बाइपास स्थित ढाणी में कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार का अभिनंदन करते हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री। -निस

बहादुरगढ़़, 25 जून (निस)
जाखौदा बाइपास स्थित ढाणी पर बुधवार को हरियाणा के पंचायत विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार का हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने अभिनंदन किया। पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव भी हैं और उनके साथ अनिल खत्री उपाध्यक्ष है। इस दौरान दोनों में हरियाणा के खेलों की दशा एवं दिशा को लेकर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 30 जून को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन की एजीएम है। इस एजीएम में प्रदेश के सभी खेल संघों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के गांवों में स्थित व्यायामशालाओं और खेल स्टेडियमों का सुधारीकरण किया जाएगा, इसको लेकर पिछली कैबिनेट में चर्चा भी हो चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी गांवों में इन्डोर जिम खोलने जा रही है। 250 गांवों में इंडोर जिम खोले भी जा चुके हैं। पंचायत मंत्री ने बताया कि हरियाणा में ग्राम स्तर पर खेल सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में 2 हजार नर्सरियां खोली गई है। खेल स्टेडियम में सुविधाओं का इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में हरियाणा राज्य खिलाडिय़ों को सबसे ज्यादा इनामी राशि देता है। नेशनल गेम्स से लेकर इंटरनेशनल इवेंट्स के विजेताओं को कैश अवार्ड सरकार की तरफ से दिया जाता है। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान महेंद्र सिंह, हरियाणा तैराकी संघ सदस्य सुरेश जून, भीम अवार्डी चरण सिंह राठी, सुनील खत्री, दिनेश खत्री और बलवान कादयान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement