बराड़ा, 7 अप्रैल (निस)हलका मुलाना के गांवों के विकास में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी और देश-प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। यह शब्द पूर्व मंत्री एवं हलका मुलाना की पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान ने बराड़ा खंड के सरपंचों को संबोधित करते हुए कहे।एक निजी रेस्टोरेंट में सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहतास राणा द्वारा आयोजित विशेष बैठक में पूर्व विधायिका ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर क्षेत्र के सरपंचों की समस्यायों को सुना और शीघ्र ही उनका समाधान करके गांवों के विकास में आ रही अड़चनों को दूर करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि सरपंचों को विकास कार्य के दौरान निर्माण सामग्री व मजदूरी के कम रेट मिल रहे हैं, इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। संतोष चौहान सारवान ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति बिना भेदभाव के समान रूप से विकास करने की नीति है।सरपंचों ने संतोष चौहान सारवान के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए संतोष चौहान सारवान ने सभी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रिंकू मचल तलहेड़ी, कुलदीप अधोया, कैलाश अधोया, प्रवीण मुलाना, प्रेम सुहाता, रामकरण, नीरज वेद, दर्शन लाल, रविंदर धीन, धर्म सिंह, बलबीर सिंह, पूजा कम्बास, विक्रम अलीपुर, मोंटू हेमामाजरा, रविंदर पोंटी, हरजीत, संजीव कुमार, अनिल, रूलदा राम, रोशन लाल, समेत अन्य सरपंच मौजूद रहे।