For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांवों के विकास में नहीं आने देंगे कोई परेशानी : संतोष सारवान

04:39 AM Apr 08, 2025 IST
गांवों के विकास में नहीं आने देंगे कोई परेशानी   संतोष सारवान
Advertisement
बराड़ा, 7 अप्रैल (निस)हलका मुलाना के गांवों के विकास में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी और देश-प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। यह शब्द पूर्व मंत्री एवं हलका मुलाना की पूर्व विधायक संतोष चौहान सारवान ने बराड़ा खंड के सरपंचों को संबोधित करते हुए कहे।
Advertisement

एक निजी रेस्टोरेंट में सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहतास राणा द्वारा आयोजित विशेष बैठक में पूर्व विधायिका ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर क्षेत्र के सरपंचों की समस्यायों को सुना और शीघ्र ही उनका समाधान करके गांवों के विकास में आ रही अड़चनों को दूर करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि सरपंचों को विकास कार्य के दौरान निर्माण सामग्री व मजदूरी के कम रेट मिल रहे हैं, इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। संतोष चौहान सारवान ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति बिना भेदभाव के समान रूप से विकास करने की नीति है।

Advertisement

सरपंचों ने संतोष चौहान सारवान के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए संतोष चौहान सारवान ने सभी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रिंकू मचल तलहेड़ी, कुलदीप अधोया, कैलाश अधोया, प्रवीण मुलाना, प्रेम सुहाता, रामकरण, नीरज वेद, दर्शन लाल, रविंदर धीन, धर्म सिंह, बलबीर सिंह, पूजा कम्बास, विक्रम अलीपुर, मोंटू हेमामाजरा, रविंदर पोंटी, हरजीत, संजीव कुमार, अनिल, रूलदा राम, रोशन लाल, समेत अन्य सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement