मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गवालडा के सरपंच के खिलाफ 9 पंचों ने जताया अविश्वास

06:00 AM Apr 05, 2025 IST
पानीपत के गांव गवालडा में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बैठक में मौजूद ग्राम सचिव व अन्य पंच। -हप्र

पानीपत, 4 अप्रैल (हप्र)
डीडीपीओ के निर्देश पर इसराना खंड के गांव गवालडा के सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को ग्राम सचिवालय में पंचों की पहली मीटिंग बुलाई गई। पंचायत के 12 पंचों में से 9 पंचों ने सरपंच दीपक शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रशासन द्वारा बुलाई गई पहली मीटिंग की कार्यवाही के लिए खंड कार्यालय से 5 ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाई गई थी। बैठक में मौजूद 9 पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का एक मत से समर्थन किया। समर्थन करने वालों में पंच नरेंद्र, कमलेश देवी, रिंकू, सुमन, शमशेर सिंह, मोनिका, राकेश, प्रमिला व रमेश शामिल हैं। इस सभी पंचों ने सरपंच पर मनमाने ढंग से एक तरफा कार्यवाही करने, सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग करने और कार्यवाही में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप लगाया। पंचों ने आरोपों की निष्पक्षता से जांच करवाने की भी मांग की। खंड कार्यालय की तरफ से गवालडा के ग्राम सचिवालय पहुंचे ग्राम सचिव सचिन, जगबीर, बलराम, अजय कुमार व अजय ने कार्यवाही दर्ज की। सरपंच दीपक शर्मा भी मौजूद रहे। सभी ग्राम सचिव अब कार्यवाही की रिपोर्ट डीडीपीओ को सौंपेंगे। डीडीपीओ राजेश शर्मा का कहना है कि गवालडा में ग्राम पंचायत की पहली बैठक हुई, जिसमें ग्राम पंचायत के 12 से 9 पंचों ने सरपंच दीपक शर्मा पर अविश्वास जताया। नियम के अनुसार इस मामले में 2 बैठक और होगी, तब फैसला लिया जाएगा। सरपंच दीपक शर्मा का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची हुई है। ग्राम पंचायत की जमीन से अवैध कब्जे को हटवाया था, जिसकी रंजिश लेकर कुछ लोगों ने मिलकर साजिश रची है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news