मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 गली क्रिकेट से 81 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, 29 को होगा ट्रायल

07:34 AM May 25, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 मई (हप्र)हाल ही में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से संपन्न गली क्रिकेट टूर्नामेंट से कुल 81 खिलाड़ियों का चयन किया है। महीने भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में 576 टीमों के लगभग 7,000 उभरते क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

Advertisement

इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि हर मैच में चयनकर्ता मौजूद थे, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कड़ी नजऱ रखते थे। इन मूल्यांकनों के आधार पर, 81 बेहतरीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन चयनित खिलाड़ियों को 29 मई को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायल के लिए बुलाया गया है।

यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने इस पहल पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट ने न केवल रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि कुछ असाधारण प्रतिभाओं को भी सामने लाया है। हमारा उद्देश्य इन युवाओं को आगे बढ़ाने और उच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Advertisement

 

Advertisement