गली क्रिकेट टूर्नामेंट में 576 टीमें, ग्रैंड फिनाले 11 मई को
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 अप्रैल (हप्र)
एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को पंजाब के राज्यपाल व यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने अर्बन तिरंगा पार्क सेक्टर 17 में किया। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) द्वारा चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में 576 टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले 14 से 19 वर्ष की आयु के 7000 लड़के और लड़कियां हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन को चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य स्टेकहोल्डर्स का समर्थन प्राप्त है। उद्घाटन समारोह में यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन, आईजी आरके सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर, खेल एवं शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, राज्यपाल के प्रधान सचिव वीपी सिंह, यूटीसीए के सचिव देवेंद्र शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, एलेंजर्स ग्रुप के चेयरमैन आरएस कंवर व अन्य उपस्थित थे। यूटीसीए के अध्यक्ष ने कहा कि यह टूर्नामेंट सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है -यह युवाओं की भावना, अनुशासन और भारत सरकार के 'नशा मुक्त अभियान' का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज करेंगे। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पहल की सराहना करते हुए कहा-यह यूटीसीए और संजय टंडन का एक सराहनीय प्रयास है जो वंचित बच्चों को खेलों से जुड़ने के लिए एक अविश्वसनीय मंच प्रदान करता है। जबकि प्रशासन और पुलिस नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगन से काम कर रहे हैं। उन्होने टूर्नामेंट में 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए समर्पित पुलिस कर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है। टूर्नामेंट 10-ओवर-ए-साइड फॉर्मेट में शहर भर में 18 मैदानों में खेला जाएगा । ग्रैंड फिनाले 11 मई को खेला जाएगा।