मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गली क्रिकेट टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

04:41 AM May 10, 2025 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन गली क्रिकेट टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए।-हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 मई (हप्र)

Advertisement

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से भारत-पाक युद्ध के कारण चल रहे गली क्रिकेट टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। पिछले कई हफ्तों से सुचारू रूप से चल रहा यह टूर्नामेंट 11 मई को ग्रैंड फ़ाइनल के साथ समाप्त होने वाला था। हालाँकि, दो क्वार्टर फ़ाइनल, दो सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैच अभी भी लंबित हैं। शुक्रवार को यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि करीब 22 दिनों तक चले इस आयोजन में प्लेयर्स में व्यापक उत्साह देखने को मिला। टंडन ने बताया कि यूटीसीए युद्धकालीन जरुरतों की पूर्ति के लिये सोमवार 12 मई को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।

Advertisement
Advertisement