मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गलत जानकारी देने वाले अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई : विपुल गोयल

04:53 AM Jan 09, 2025 IST
चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक करते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्यमंत्री राजेश नागर। -ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 8 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह बुधवार को यहां एफएमडीए और फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर भी उपस्थित रहे।
विपुल गोयल ने चेतावनी दी कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में काम की समीक्षा करने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एफएमडीए से सम्बंधित क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। विपुल गोयल ने अधिकारियों को फरीदाबाद के सेक्टर छह से सेक्टर 37 तक की सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का स्वरूप दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क फरीदाबाद का स्वरूप प्रदर्शित करती है, इसलिए विस्तृत रिपोर्ट बनाएं। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर चौबीस घंटे पानी, बिजली की सप्लाई के साथ समुचित सीवर की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार होती दिखाई दे, वैसी योजना पर काम करें। मंत्री ने इसके साथ ही सेक्टर 15,16,17 के साथ ही कई अन्य सेक्टरों की सड़कों के सौंदर्यीकरण के संबंध में जानकारी ली। एफएनजी के कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने कहा कि काम में रुकावट नहीं आनी चाहिए। यदि समस्या है तो उसका समाधान निकालने को कहा। इसके साथ सेक्टर 82/87 की सड़क को भी सीधी करने के लिए कदम उठाने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि सड़क में अनावश्यक मोड़ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में अप्रूव्ड योजना अनुसार ही सड़क का अलाइनमेंट करने की दिशा में आवश्यक कार्य करें।
विपुल गोयल ने कहा कि लोगों से धोखाधड़ी करने वाले किसी भी बिल्डर को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की बात सुनने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि सम्बंधित बिल्डर को बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करें इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव डीएस देसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास, फरीदाबाद के डीसी विक्रम यादव मौजूद रहे।

Advertisement

जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी का काम जल्द करने के आदेश

बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाली सड़क को लेकर मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को कहा कि यह मार्ग आने वाले समय में फरीदाबाद को और तेज गति से विकास की तरफ ले जाने के लिए लाइफलाइन बनने वाला है। सड़क के निर्माण में आने वाली किसी भी समस्या का जल्द समाधान निकालें। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए बनाई जाने वाली सड़क के निर्माण के कार्य को तीव्रता से पूरा करने के आदेश दिए।

तालाबों के आेवरफ्लो की समस्या का समाधान निकालें : राजेश नागर

फरीदाबाद नगर निगम में जोड़े गए गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो की समस्या के संबंध में राजेश नागर ने कहा कि कई गांवों में तालाबों में ओवरफ्लो की समस्या रहती है, उसका समाधान निकाला जाए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस पर नगर निगम और एफएमडीए को विस्तृत योजना बनाकर स्थायी समाधान के लिए आदेश दिया।
....

Advertisement

Advertisement