मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गलकोट परिवार, चंडीगढ़ ने मनाया स्थापना दिवस

09:55 AM Jul 15, 2025 IST
राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 में गलकोट परिवार, चंडीगढ़ के तृतीय स्थापना दिवस समारोह में शामिल सदस्य एवं अतिथि।-हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जुलाई (हप्र)
गलकोट परिवार, चंडीगढ़ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 में धूमधाम से मनाया। संरक्षक खेमनाथ शर्मा के मार्गदर्शन नीलप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता एवं सचिव खीमानंद सुबेदी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा बेजोड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आज के दिन आदि कवि भानुभक्त आचार्य जयन्ती के अवसर पर कवियों द्वारा कविता वचन भी किया गया। कार्यक्रम में ट्राईसिटी में 10वीं तथा12वीं कक्षा में उत्कृष्ट नम्बरों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों, उच्च शिक्षा में सीए, डॉक्टर, इंजीनियर,की डिग्री हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज में उत्कृष्ट तथा उदाहरणीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टीकाराम पंगेनी बतौर मुख्यातिथि और विपिन खड़का विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर आगामी दो वर्ष के लिए किशन लाल आचार्य की अध्यक्षता में नयी कार्यकारिणी का चयन किया गया।

Advertisement

Advertisement