मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीब विरोधी तुगलकी फरमान वापस ले सरकार : सुल्तान जड़ौला

04:18 AM Jul 04, 2025 IST
सुल्तान सिंह जडौला, कांग्रेसी नेता।
कैथल, 3 जुलाई (हप्र)कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को राशन कार्ड पर मिलने वाले सरसों तेल के दामों में बढ़ोतरी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी पूरी तरह से गरीब विरोधी है और सरकार बिना देरी किए इस तुगलकी फरमान को वापस ले। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जड़ौला ने गरीब परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल के दाम में हुई भारी भरकम बढ़ोत्तरी को भी वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने दाम बढ़ाकर 46.43 लाख परिवारों की जेब पर डाका ढाला है। इसके चलते 1.86 करोड़ लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। कुछ दिन पहले ही इस सरकार ने लोगों को महंगी बिजली का झटका दिया और अब तेल की मार मारी है।

Advertisement

Advertisement