गरीब वर्ग को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करवा रही है सरकार : सांगवान
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार द्वारा गरीब वर्ग को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। विधायक ने सभी को समाज सेवा में आगे आने व मानवता के लिए काम करने को आह्वान किया। सुनील सांगवान ने शुक्रवार को गांव समसपुर में दिवंगत सुमनलता की चौथी पुण्यतिथि पर आजाद युवा सेवा दल व ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित कैंप का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिक सशक्त राष्ट्र के निर्माता होते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने जनकल्याण के लिए अनेकों नीतियां बनाकर लागू किया ताकि आम-जन को उनके घर द्वार के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। इस दौरान उन्होंने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए सकोरे रखते हुए सभी को इस दिशा में आगे आकर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
कैंप में 200 मरीजों की आंखों, दांतों, हड्डियों के रोगों की जांच की गई व नि:शुल्क दवा वितरण हुआ। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर व उपाध्यक्ष राजेश बंटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर परशुराम सेवा समिति प्रधान सतबीर गोठडा, दयाराम, पूर्व पुलिस अधिकारी जलधीर फौगाट, राजेश सोनी, रमेश फौगाट, प्रीति शर्मा, सज्जन बेलदार, सोमबीर फौगाट, भूपेंद्र पंच, बख्तावर शर्मा, सुशीला फौगाट इत्यादि उपस्थित रहे।