For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गरीबों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है भाजपा : हुड्डा

04:59 AM Jul 08, 2025 IST
गरीबों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है भाजपा   हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा।
Advertisement
चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में हुई फीस बढ़ोतरी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एकदम से एलएलबी समेत कई कोर्स की फीस डेढ़ गुना तक बढ़ा दी है। यानी अब गरीब, एससी, ओबीसी और किसान परिवारों के बच्चों का यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना मुश्किल हो जाएगा। इससे स्पष्ट है कि भाजपा तय नीति के तहत इन वर्गों को उच्च स्तरीय शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। इसलिए लगातार विश्वविद्यालयों की फीस में बढ़ोतरी की जा रही है।
Advertisement

बीए-एलएलबी की पिछले साल तक फीस 49 हजार 800 थी। इसे अब बढ़ाकर सीधे 75 हजार रुपये कर दिया गया। इसी तरह बीए फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, बीटेक आदि सभी कोर्सेज की फीस बढ़ाई गई है। पिछले साल भी कई कोर्सेज की फीस में इसी तरह इजाफा किया गया था।

हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाकायदा लेटर जारी करके विश्वविद्यालयों को फंड देने से इनकार किया था। साथ ही, सरकार ने कहा था कि विश्वविद्यालय अपने कोर्सेज को महंगा करके, अपना खर्चा खुद निकलें। उस वक्त विपक्ष के दबाव में सरकार ने लेटर तो वापस ले लिया, लेकिन लगता है कि नीति वापस नहीं ली और सरकार आज भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। इसलिए सरकारी विश्वविद्यालय में प्राइवेट संस्थानों की तरह महंगी फीस वसूली शुरू कर दी गई है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने पूरे कार्यकाल में के दौरान प्रदेश में एक भी बड़ी यूनिवर्सिटी नहीं बनाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement